इटावा - एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल एडवेंचर कैम्प में बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया भाग

  • 4 years ago
इटावा -जसवंतनगर हाइवे पर स्थित एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल में रॉक स्पोर्ट एडवेंचर कैम्प का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन विद्यालय फाउंडर रीता सिंह ने करने के बाद बच्चों को कैम्प में होने वाली प्रत्येक गतिविधि को आनन्द के साथ सीखने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय में आयोजित एडवेंचर कैम्प को रॉक स्पोर्ट टीम नई दिल्ली के सहयोग से किया। जिसमें स्कूल के नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस शिविर के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास साहस निर्भीकता त्वरित निर्णय कौशल मुसीबत में फसने पर बुद्धि का उचित प्रयोग जैसे गुणों का विकास होगा। आयोजित शिविर में कमाण्डो नेट ड्रेगन मूव हेम्स्टर व्हील टनल क्राल वर्मा ब्रिज जि़प लाइन जैसी रोमांचक गतिविधियॉ शामिल थी। रॉक-स्पोर्ट टीम प्रशिक्षक बड़ी ही कुशलतापूर्वक विद्यार्थियों को प्रत्येक गतिविधि की जानकारी दे रहे थे। एवं उसके सही प्रयोग करने की कला बच्चों को सिखा रहे थे। कमाण्डो नेट द्वारा पहाड़ी पर कैसे चढ़ा उतरा जा सकता है वर्मा ब्रिज से संसाधन उपलब्ध न होने पर प्राकृतिक संसाधनों से ही पुल बनाकर किसी नदी को कैसे पार किया जा सकता है का बोध छात्रों को कराया जा रहा था। इस शिविर का मुख्य आकर्षण जाम्बिंग बाल थी जिसमें विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षक भी इसका आनन्द उठा रहे थे।

Recommended