India vs New Zealand 1st Test: Pitch Report | Weather Forecast| Basin Reserve| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The conditions might be overcast on the second and the third day of the game and the ball might swing. Both teams have got quality fast bowlers, but most of the fast bowlers India have got are seam bowlers, while New Zealand have got Trent Boult who is the best exponent of swing bowling in the world at the moment.

बेसिन रिजर्व पार्क चारों तरफ से खुला होने के कारण यहां तेज हवाएं चलती हैं। इसका सीधा फायदा तेज गेंदबाजों को मिलेगा। स्विंग बॉलर इन कंडीशंस का बेहतरीन फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा मैच के दौरान बादल भी छाए रहेंगे जिससे पिच गेंदबाजों की और मददगार बन जाएगी। खेल के दूसरे और तीसरे दिन गेंद स्विंग हो सकती है। टेस्ट के शुरुआती दिनों में ओवरकास्ट सिचुएशन रहने वाली है। यानी यहां बादल तो छाए रहेंगे मगर बारिश की कोई संभावना नहीं है।

#IndiavsNewZealand #1stTest #PitchReport
Recommended