महाशिवरात्रि 2020 व्रत नियम | महाशिवरात्रि व्रत नियम से कुंवारी लड़कियों की जल्द होगी शादी | Boldsky
  • 4 years ago
As Per Hindu Religious Believe, there are many types of fasts in the world, various pilgrimages, many types of donations, many types of sacrifices, various types of tapas and chanting, etc., cannot equate to Mahashivaratri fast. Therefore, everyone should follow this fast for their own benefits . Mahashivaratri fast is auspicious and divine. This leads to perpetual enjoyment and salvation. This Shivaratri fast is popularly known as Vratraj and is about to give religion, meaning, work and salvation to all four men. If possible, do not observe this fast for life or else after 14 years, make a practice with full legal legislation.

शास्त्र कहते हैं कि संसार में अनेकानेक प्रकार के व्रत, विविध तीर्थस्नान नाना प्रकारेण दान अनेक प्रकार के यज्ञ तरह-तरह के तप तथा जप आदि भी महाशिवरात्रि व्रत की समानता नहीं कर सकते। अतः अपने हित साधनार्थ सभी को इस व्रत का अवश्य पालन करना चाहिए। महाशिवरात्रि व्रत परम मंगलमय और दिव्यतापूर्ण है। इससे सदा सर्वदा भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह शिवरात्रि व्रत व्रतराज के नाम से विख्यात है एवं चारों पुरूषार्थो धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला है। हो सके तो इस व्रत को जीवन पर्यंत करें नही तो चौदह वर्ष के बाद पूर्ण विधि विधान के साथ उद्यापन कर दें। वीडियो में जानें महाशिवरात्रि व्रत नियम और कैसे इस व्रत से कुंवारी लड़कियों की विवाह बाधा खत्म होगी ।

#MahaShivratri2020VratNiyam #MahaShivratriFastRules #MahaShivratriPujaVidhi
Recommended