Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि 2020 में जानें महाशिवरात्रि और शिवरात्रि में फर्क | Boldsky

  • 4 years ago
Shivaratri, which falls on the Chaturdashi of Krishna Paksha every month, is simply called Shivaratri. On the same day, the festival of Mahashivaratri is celebrated on Shivaratri, which falls on the day of Krishna Chaturdashi of Falgun. Mahashivaratri is considered to be the most important of the 12 Shivaratris that occur in the year. On Mahashivaratri, people place lamps in the Mahakaleshwar temple of Ujjain. Deepstambhas are installed so that people can experience the eternal Linga of Lord Shiva.

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को केवल शिवरात्रि कहा जाता है। वहीं फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाले शिवरात्रि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। महाशिवरात्रि के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लोग दीपस्तंभ लगाते हैं। दीपस्तंभ इसलिए लगाते हैं ताकि लोग शिवजी के अग्नि वाले अनंत लिंग का अनुभव कर सकें। शिवपुराण के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी महाशिवरात्रि कहा गया है। इस बार यह शिवरात्रि 21 फरवरी दिन शुक्रवार को है।

#MahaShivratri2020 #MahaShivratriDifference #MahaShivratriFacts

Recommended