छत्तीसगढ़ में जंगल सफारी के दौरान बाघ ने किया टूरिस्ट बस का पीछा जंगल सफारी के दौरान बाघ ने किया टूरिस्ट बस का पीछा बाघ बस के पीछे बहुत दूर तक दौड़ता रायपुर CG RAIPUR .
  • 4 years ago
छत्तीसगढ़ में जंगल सफारी के दौरान बाघ ने किया टूरिस्ट बस का पीछा
जंगल सफारी के दौरान बाघ ने किया टूरिस्ट बस का पीछा रायपुर छत्तीसगढ़
शुक्रवार (14 फरवरी) शाम जब पर्यटकों का एक समूह जंगल में था, तब यह घटना हुई थी। बस के अंदर से फिल्माये गये इस वीडियो में दो बाघ लड़ते हुए दिख रहे हैं और एक बाघ बस की खिड़की पर झपट रहा है।
रायपुर जंगल फर्मवेयर के दौरान बाघ ने टूरिस्ट बस का किया पीछा, विडियो वायरल ... छत्तीसगढ़ के रायपुर में जंगल फर्मवेयर के दौरान एक बाघ के टूरिस्ट बस का पीछा करने का विडियो वायरल हो रहा है; यह विडियो रायपुर के नंदनवन जंगल में का है,
वीडियो में बाघ भी बस के पीछे बहुत दूर तक दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है
वीडियो में एक पर्यटक को उस तेजी से ले जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है और बाघ कुछ दूर तक बस का पीछा करता हुआ नजर आने वाला है।

नंदनवन जंगल मालिक के निदेशक एम मर्सी बेल्ला ने पीटीआई भाषा को कहा, '' यह वीडियो हमारे संज्ञान में आने के बाद वाहन के ड्राइवर ओम प्रकाश भारती और गाइड नवीन पुरैना की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। '' उन्होंने टिप्स सुरक्षा नियमों की अनदेखी की। ।

अधिकारी ने बताया, '' प्राथमिक जांच के मुताबिक वीडियो गाइड ने ट्वीट किया था। '' एक्सप्लोरर निदेशक ने बताया कि पर्यटक वाहन के प्रभारी वन प्रहरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
टूरिस्ट बस

सोशल मीडिया पर एक बाघ के एक पर्यटक बस का पीछा करने का वीडियो फैलने के बाद छत्तीसगढ़ में रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी के दो कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने को लेकर बर्खास्त कर दिया गया है।

वीडियो में बाघ भी बस के पीछे बहुत दूर तक दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है
Recommended