Vodafone-Idea टेलीकॉम कंपनी होने जा रही है बंद , सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश , ATM , BS-IV

  • 4 years ago
भारत में अपनी सर्विस बंद कर सकती हैं Vodafone और Idea, आज बोर्ड बैठक में होगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनी Vodafone और Idea बड़े संकट में फंस गई हैं. हर महीने हो रहे भारी घाटे के बाद अब आइडिया-वोडाफोन के लिए अपने ऑपरेशंस (Vodafone Idea may shut the shop) को भारत में चलाना और मुश्किल हो गया है. इसीलिए कंपनी की बोर्ड बैठक में आज भारत में कंपनी के भविष्य पर फैसला हो सकता है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, डीओटी की रकम को चुकाने के लिए कंपनी के पास और क्या ऑपशंस हैं इस पर भी बैठक में फैसला होगा. आपको बता दें कि दिसंबर 2019 में वोडा-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने कहा था कि अगर सरकार द्वारा आर्थिक मदद मुहैया नहीं कराई जाती है तो कंपनी बंद हो जाएगी.


Vodafone and Idea may stop their service in India, decision will be taken in board meeting today


After the Supreme Court order, telecom company Vodafone and Idea are caught in a big crisis. After heavy losses every month, now it has become more difficult for Idea-Vodafone to run its operations (Vodafone Idea may shut the shop) in India. That is why a decision can be taken on the future of the company in India today in the board meeting of the company.Let us tell you that in December 2019, Voda-Idea chairman Kumar Mangalam Birla said that if the government does not provide financial support, then the company will shut down.

FADA को झटका! सुप्रीम कोर्ट ने कहा, BS-IV वाहनों की बिक्री के लिए 1 दिन भी नहीं बढ़ेगी डेडलाइन

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल ​डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें BS-IV वाहनों को बेचने की अं​तिम अवधि 1 अप्रैल 2020 से आगे बढ़ाने की बात की गई थी. FADA ने याचिका में कहा था कि BS-IV इंजन वाले वाहनों को बेचने की डेडलाइन 1 महीने के लिए बढ़ा दिया जाए. इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि कोर्ट एक दिन के लिए भी BS-IV वाहनों के बेचने की डेडलाइन नहीं बढ़ाएगी.

Recommended