कब्रिस्तान पर कब्जे का प्रयास

  • 4 years ago
कैराना। कब्रिस्तान की भूमि पर भू-माफिया ने अवैध कब्जे का प्रयास किया। सूचना पर राजस्व व पुलिस टीम ने आरोपी को मौके से दौड़ा दिया। क्षेत्र के ग्राम मंडावर में पिछले दिनों प्रशासन की ओर से कब्रिस्तान की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया था। शनिवार को एक बार फिर भू-माफिया ने कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। मामले की सूचना एसडीएम को दी गई। एसडीएम मणि अरोड़ा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सोहनपाल सिंह राजस्व टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर जाकर भू-माफिया को दौड़ा दिया है। साथ ही, भविष्य में कब्जे के प्रयास पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।

Recommended