नगरपालिका के निर्माणाधीन नाले की दीवार धराशायी, तीन मज़दूर घायल

  • 4 years ago
शामली के कैराना में नगरपालिका की ओर से बनवाए जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने पर दीवार धराशायी हो गई है। इसमें तीन मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नाले की दीवार धराशायी होने का कारण मिट्टी की ढांग गिरना बताया जा रहा है। पानीपत-खटीमा राजमार्ग किनारे नगरपालिका की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के लिए करीब दस फीट गहरी खुदाई कराई गई है। शनिवार को केनरा बैंक के निकट अचानक नगरपालिका ठेकेदार द्वारा बनवाई गई नाले की दीवार धराशायी हो गई, जिसमें तीन मजदूर जगदीश, सलीम व दिनेश दब गए। हादसे के बाद काम कर रहे मजदूरों में खलबली मच गई। आनन-फानन में मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु पास में ही एक निजी चिकित्सक के यहां दिखाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। उधर, नाले की दीवार के धराशायी होने का कारण मिट्टी की ढांग का गिरना बताया जा रहा है। हालांकि, नगरपालिका ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य पर सवाल भी उठते नजर आ रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि नाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल​ किया जा रहा है। घटिया सामग्री के कारण भविष्य में भी हादसे की आशंका हैं।

Recommended