भीम नगरी के कार्यों को लेकर राज्य मंत्री जी एस धर्मेश ने बैठक की
  • 4 years ago
आगरा।  राज्यमंत्री एवं भीमनगरी समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ जीएस धर्मेश ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ नगर निगम और टोरंट अधिकारियों के साथ भीमनगरी आयोजन क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई लापरवाही न होने पाएं। राज्य मंत्री ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बुद्ध विहार चक्कीपाट, नाला काजीपाड़ा रविदास नगर, छीपीटोला औलिया रोड, टीला शेखमन्नु, तलैया काजी पाड़ा बिजलीघर के अलावा क्षेत्र में अन्य होने वाले विकास कार्यों की सूची अधिकारियों को सौंपी। राज्यमंत्री का कहना था कि इस बार का भीम नगरी आयोजन रजत जयंती के रूप में मनाया जाएगा अलावा इसके यह आयोजन इस बार ऐतिहासिक होगा। बैठक के दौरान भीम नगरी आयोजन में महामहिम राष्ट्रपति मुख्यमंत्री आदि नेताओं के आने की संभावना जताई गई। डीजी महाराजा न्यूज़ से बात करते हुए राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश व केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भरत पिप्पल ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार भीम नगरी समारोह का आयोजन ऐतिहासिक होगा। 
Recommended