Arvind Kejriwal Oath Ceremony का इंतजार, Ramlila मैदान तैयार |Top news| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On 16 February i.e. on Sunday, Arvind Kejriwal will take oath of Ramlila Maidan in Delhi along with all cabinet ministers. Teachers of all government schools in Delhi were ordered to attend the oath-taking program. Politics has also intensified on this matter. BJP questioned the order. BJP President JP Nadda has summoned Union Minister Giriraj Singh. Health minister Mangal Pandey of Bihar government became very angry at a police officer. RJD leader Tejashwi Yadav is scheduled to begin the yatra from 23 February to surround the Bihar government on the issue of unemployment. Women of Shaheen Bagh, who have been sitting on display for two months, will now meet Home Minister Amit Shah. Sent 1 crore notice to Imran Pratapgarhi. Innocent people burnt alive in Punjab. Amarnath Yatra from June 23 And big news of the day.

16 फरवरी यानी रविवार को अरविंद केजरीवाल कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.. शपथग्रहण कार्यक्रम में दिल्ली के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया। इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने आदेश पर सवाल उठाया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह को तलब किया है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एक पुलिस अधिकारी पर बेहद नाराज हो गए. बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 23 फरवरी से यात्रा शुरू करने वाले हैं। दो महीने से प्रदर्शन पर बैठी शाहीन बाग की महिलाएं अब गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगी.. इमरान प्रतापगढ़ी को भेजा 1 करोड़ का नोटिस.. पंजाब में जिंदा जल गए मासूम.. 23 जून से अमरनाथ यात्रा और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #ArvindKejriwalOathCeremony
Recommended