सड़क हादसे में पिता, डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत पर हंगामा

  • 4 years ago
टोंक. जिले के निवाई कस्बे में बुधवार को बजरी के एक डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति और उनकी डेढ़ साल की बेटी की को कुचल दिया। इससे पिता पुत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, हादसे में बाइक सवार मृतक की पत्नी भी घायल हो गई। उसे निवाई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद सैंकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर इकट्‌ठा हुए लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों शवों को नहीं उठाने दिया। वहीं, शवों को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से बजरी के डंपर घूमते है। इसकी वजह से सड़क हादसे होते रहते है।

Recommended