शामली में 34 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

  • 4 years ago
शामली : माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कवायद शुरू हो गई है। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 34 केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी, जो पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब 25529 छात्र-छात्राऐं भाग लेगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा आगामी 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी। साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किया है। जनपद के परीक्षा केंद्रों को तीन जोन व 4 सेक्टर में बांटा गया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा 3 जोन में सदर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, एसडीएम कैराना, व एसडीएम ऊन को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया है। वही चार सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि जनपद में 34 परी़क्षा केन्द्रों पर परीक्षा दी जायेगी। जिसमें 34 केन्द्र व्यवस्थापक बनाये गए है, जबकि 32 सहायक परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है।

Recommended