Delhi election results: अब 2024 में Kejriwal की होगी Modi से टक्कर ? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Arvind Kejriwal's Aam Aadmi Party surged ahead of the BJP in early leads as the counting of votes started. An aggregate of five exit polls has given it 56 seats. Ahead of the counting of votes for the Delhi election, In such a situation, the picture of AAP's party office is going viral on the internet, A AAP activist holding a poster tells Arvind Kejriwal in the battle of PM Modi in the 2024 loksabha election.

दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी 55 से ज़्यादा सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए है। जबकि बीजेपी के खाते में 10 से 15 सीटें ही जाती दिख रही है। ऐसे में आप के पार्टी कार्यलय में मौजूद कार्यकर्ता ने तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, पोस्टर में 2024 में पीएम मोदी के टक्कर में अरविंद केजरीवाल को बताया गया है ।

#Delhiresults #Delhielectionresults #PMModivsKejriwal
Recommended