Delhi Election Results 2020: BJP ने स्वीकारी हार, मुख्‍यालय में दिखा सन्‍नाटा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Delhi election results 2020: Arvind Kejriwal's Aam Aadmi Party surged ahead of the BJP in early leads as the counting of votes started. While on one hand there is happiness in the office of the Aam Aadmi Party, on the other hand there is silence in the BJP office.


दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी 55 से ज़्यादा सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए है। जबकि बीजेपी के खाते में 10 से 15 सीटें ही जाती दिख रही है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी के कार्यलय में खुशी का महौल है वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कार्यलय में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिससे साफ पता चल रहा है बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में अपनी हार मान ली है।

#Delhiresults #Delhielectionresults #Delhielection2020
Recommended