Delhi Election Result 2020 : 2015 के मुकाबले BJP ने लगाई छलांग, Congress को नुकसान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Bharatiya Janata Party may be trailing in the Delhi Assembly elections but the performance of the party looks spectacular compared to 2015. Not only in terms of seats but also in terms of vote percentage, BJP has made a quantum leap. BJP got 32% votes in the 2015 assembly elections. The Congress garnered around 10 percent of the vote and Arvind Kejriwal's AAP had 54 percent popular votes. In comparison, the latest trend and results are coming, according to which BJP has got more than 43% votes in 2020.

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भले ही पीछे चल रही है लेकिन 2015 के मुकाबले पार्टी का प्रदर्शन शानदार दिखाई दे रहा है। न सिर्फ सीटों के मामले में बल्कि वोट प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी ( BJP ) ने लंबी छलांग लगाई है।2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 32 परसेंट वोट मिले थे। कांग्रेस ने लगभग 10 प्रतिशत वोट हासिलए किए और अरविंद केजरीवाल की आप को 54 परसेंट पॉप्यूलर वोट मिले थे। उसकी तुलना में जो लेटेस्ट रूझान और नतीजे सामने आ रहे हैं , उसके मुताबिक बीजेपी को 2020 में 43 परसेंट से ज्यादा वोट मिले हैं.

#Delhiresults #Delhielectionresults #Delhielection2020

Recommended