Ram Mandir Trust के सदस्य Kameshwar Choupal का बड़ा बयान, जानें कब तैयार होगा मंदिर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Government of India has issued a gazette notification related to the establishment of 'Sri Ram Janmabhoomi Tirthakshetra' Trust for the construction of Ram Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh. The trust is named 'Shri Ram Janmabhoomi Tirthakshetra'. Kameshwar Chaupal, a member of the trust formed by the Center, made a big statement on the construction of Ram temple on Sunday. He said that the temple will be ready in the coming 4-5 years. Kameshwar Chaupal also informed that the first meeting of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust will be held on 19 February.

भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र' ट्रस्ट की स्थापना से संबंधित राजपात्र अधिसूचना जारी कर दी है। ट्रस्ट का नाम 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र' रखा गया है। केंद्र की तरफ से गठित ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने रविवार को राम मंदिर निर्माण पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले 4-5 सालों में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। कामेश्वर चौपाल ने यह भी बताया कि 19 फरवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक होगी।

#Ayodhya #RamMandirTrust #kameshwarChaupal #KameshwarChoupal
Recommended