बिधूना कोतवाली पुलिस ने 40 टिन नकली देसी घी पकड़ा, दो लोग गिरफ्तार

  • 4 years ago
खबर औरैया जिले से है ।यहां पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर बाजारों में नकली देसी घी अवैध तरीके से सप्लाई करने वाले गिरोह का उस समय भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया। जब बिधूना कोतवाली के भगत सिंह चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया ।पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने की हिदायत के बावजूद जब कार सवारों ने गाड़ी दौड़ा दी ।तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए स्कॉर्पियो को रुकवाया ।जब तलाशी ली गई तो पुलिस की भी आंखें खुली रह गई ।स्कॉर्पियो में 40 टीन नकली देसी घी को बाजारों में बेचने के लिए यह तस्कर ले जा रहे थे ।पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौरव मिश्रा ने बताया है ।कि वह देसी घी बनाने का कारोबार करता है ।और बेला क्षेत्र का रहने वाला है ।लेकिन जब पुलिस द्वारा घी से संबंधित जरूरी दस्तावेज मांगे गए ।तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा सके ।साथ ही साथ टीन में छुपा कर रखे गए देसी घी में किसी भी तरह की कोई अधिकृत मोहर और नाम ना होने के कारण पुलिस भी हैरत में पड़ गई ।और 40 दिन देसी घी को कोतवाली में स्कॉर्पियो समेत पकड़ लाई है ।फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है ।कि पकड़े गए आरोपी गौरव मिश्रा से पूछताछ की जा रही है ।और जल्द ही नकली घी के कारोबार करने वाले और अन्य गिरोह के लोगों का भी भंडाफोड़ हो सकता है ।

Recommended