Sushant Mishra Biography:Meet India's new Zaheer Khan who is roaring in U-19 WC 2020|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A left-arm seamer who has partnered Kartik Tyagi with the new ball at the U-19 World Cup, Sushant Mishra was instrumental in India’s win over Pakistan in the semifinal. A bowler who predominantly bowls short of good length and likes to make judicious use of bouncers, two of Mishra’s three wickets in the semifinal came off short deliveries which hurried the batsmen and bounced high enough to take the top edge. Sushant Mishra is one of the best upcoming bowler of India.

टीम इंडिया में हमेशा लेफ्ट आर्म पेसर की कमी रही है. जब भी बाएं हाथ के बेस्ट भारतीय तेज गेंदबाज का जिक्र होता है. तो सिर्फ जहीर खान का नाम जहन में आता है. ज़हीर खान ने भारतीय टीम को कई मैच अपने दम पर जिताए. लेकिन, उनके संन्यास के बाद से टीम इंडिया में लेफ्ट आर्म पेसर का मानो सूखा है. लेकिन, ये सूखा ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला. टीम इंडिया में बहुत जल्द ही एक शानदार युवा लेफ्ट आर्म बॉलर की एंट्री हो सकती है. जी हाँ, सुशांत मिश्रा. इन दिनों अंडर -19 क्रिकेट विश्वकप में सुशांत मिश्रा धूम मचा रहा है.

#SushantMishra #TeamIndia #ZaheerKhan

Recommended