'एक-दूजे के वास्ते 2' के लीड आर्टिस्ट ने बताए शूटिंग के अनुभव

  • 4 years ago
टीवी डेस्क.  शो 'एक दूजे के वास्ते 2' 10 फरवरी से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। इस शो की शूटिंग पिछले करीब सवा महीने से भोपाल में चल रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत में शो की लीड कास्ट मोहित कुमार और कनिका कपूर ने शूटिंग शहर में शूटिंग से जुड़े अनुभव शेयर किए। उन्होंने भोपाल के मौसम और यहां के खानपान को लेकर भी चर्चा की।

Recommended