4 Coincidences in Cricket History that will blow your mind | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coincidences happen inevitably in each and every day of our life. Likewise, they happen in the world of cricket as well. Let us have a look at some of the most interesting coincidences that has ever happened in cricket. Sachin Tendulkar scored 200 not out on February 24, 2010. Chris Gayle hit 215 in the 2015 World Cup on the same day. Virender Sehwag (219), Rohit Sharma (264) and Sachin Tendulkar (200*) set world records and India won every match by 153 runs.

कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. लेकिन, ये भी आपको मानना होगा कि क्रिकेट संयोग का भी खेल है. क्रिकेट में अब तक कई संयोग देखे गए हैं. जिसे जानकर आपको भी भरोसा नहीं होगा। आइये आपको हम बताते हैं ऐस ही उन पांच संयोग के बारे में जो क्रिकेट में देखने को मिला है. पहला संयोग- वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक और विश्वकप में पहला दोहरा शतक ठीक पांच साल बाद एक ही तारिख पर हुआ था. सचिन पाजी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को दोहरा शतक जमाया था. इसके बाद पांच साल बाद यानि 24 फरवरी 2015 को क्रिस गेल ने भी विश्वकप में 215 रनों की पारी खेली थी.

#TeamIndia #RohitSharma #Sachin #ViratKohli

Recommended