Coronavirus : Scientist ने बनाई कोराना वायरस की दवा ! Animals के बाद होगा इंसानों पर Trial | Boldsky
  • 4 years ago
The worldwide death toll from the worldwide corona virus from Wuhan city of China has reached 565. 28,273 cases of this virus have been confirmed. Most of those who died are from China. After China, the number of people infected with this dangerous virus is in Japan. According to a CNN report, there have been 45 confirmed cases of corona virus in Japan. Meanwhile, British scientists have announced a vaccine for the Corona virus. It is being told that the trial of this vaccine will be on animals from next week.

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से वैश्विक स्तर पर मरने वाले लोगों की संख्या 565 पहुंच गई है। इस वायरस के 28,273 मामलों की पुष्टि हुई है। मरने वाले लोगों में ज्यादातर चीन से हैं। चीन के बाद इस खतरनाक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या जापान में है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में कोरोना वायरस के 45 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का वैक्सीन (टीका) बनाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इस टीके का ट्रायल अगले हफ्ते से जानवरों पर होगा।

#Coronavirus #Animals #Vaxine
Recommended