मनावर घटना पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, सुनिए क्या कहा

  • 4 years ago
मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना ने जहां समाज के एक क्रूर चेहरे को उजागर किया है। वही इस घटना की पुरजोर निंदा की जा रही है, इसी कड़ी में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर दुःख जताया है। उनका कहना है कि इस तरह की घटना उन्होंने भी कई गांव में देखी है, लेकिन उनका कहना है कि कोई भी ऐसी घटना हो तो उसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। ताई ने कहा कि अब जो प्रवृत्तियां लोगोंमें बढ़ रही है, उसे देखना पड़ेगा कि आखिर क्यों आज के समय में एकदम से समाज के लोगों में गुस्सा नजर आता है, क्यों लोग किसी को मारने पर इस तरह उतारू हो जाते है। वही ताई ने इस तरह के मामले में पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वालों के काम से लोग संतुष्ट नहीं है, पुलिस को सतर्क होना पड़ेगा,और साथ ही प्रशासन को भी सतर्क होना पड़ेगा। उन्होंने सकारात्मक कामों के जरिए समाज मे फैली नेगेटिविटी को दूर करने की बात कही। ताई ने कहा मनावर में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। यह जो प्रवृत्ति बढ़ रही है यह हमें दूसरी तरफ ले जाएगी, हमें मनुष्य बने रहना है।

Recommended