झाँसी: सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, 10 जोड़े लिए सात फेरे

  • 4 years ago
झाँसी जनपद की नगर पंचायत बड़ागांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 10 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क फ्री था। विवाह के लिए शासन द्वारा मानक के अनुसार पात्रता की श्रेणी में आए हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया इसके उपरांत 4 फरवरी को सभी 10 जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें शासन द्वारा 51000 की आर्थिक मदद दी गई। जिसमें 10 हजार का सामान और 6000 कार्यक्रम को संपन्न कराने के खर्च में लिए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कालका प्रसाद कुशवाहा रहे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्याम करण द्वारा समस्त दुल्हों को तिलक कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पटेरिया एवं लिपिक तुलसीदास, कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र साहू व धर्मेंद्र प्रजापति, डीपीएम महेश प्रसाद के साथ कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Recommended