गेंदे में खेती को कैसे बनाएं लाभदायक, पढ़िए इस ख़बर में

  • 4 years ago
यूपी के बाराबंकी से 45 किलो मीटर दूर के त्रिवेदीगंज क्षेत्र मे ग्राम पंचायत खैराबीरू के ग्राम बलाखेड़ा में किसान शिवम सिंह के द्वारा कई वर्षों से गेंदे की फसल की खेती की जा रही है, जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है। शिवम सिंह एक बहुत छोटे क्रम के किसान हैं लेकिन वह नई नई तरीके की टेक्निकल खेती करके काफी फायदा कमा रहे हैं। आस-पड़ोस और दूरदराज से काफी लोग किसान शिवम सिंह का खेत देखने के लिए आते हैं और उनसे गेंदे की खेती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। जिससे वह किसान भी गेंदे की खेती करके कुछ लाभ उठा सकें। वही शिवम सिंह ने बताया कि इस बार लगभग चार से पांच ऐसे किसान हैं जो की गेंदे की खेती करना चाहते हैं और वह हमसे बराबर संपर्क करते रहते हैं। और हम भी खेती करने का तरीका पूरी तरह से उनको बताते रहते हैं और अपने खेत में बुलाकर उनको किसान शिवम सिंह का कहना है कि मैं इस बार गेंदे की खेती और ज्यादा बढ़ाकर करेंगे जिससे हमें ज्यादा फायदा हो सके। किसान शिवम ने बताया कि गेंदे की खेती के लिए बालूवी दोमटयुक्त मिट्टी ज्यादा अच्छी होती है खेत नमी युक्त हो जिसमें पानी निकलने की पूरी सुविधा हो। इसके लिए सड़ी हुई गोबर की खाद, यूरिया, फास्फोरस, पोटाश की उचित मात्रा में प्रयोग करना चाहिए और प्रति हेक्टेयर में 16-20 टन गोबर की खाद,यूरिया 600किलोग्राम,इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर खेत में डाल दे। इससे गेंदे की खेती अच्छी होगी।

Recommended