सहरिया आश्रम छात्रावास में अव्यवस्थाओं का आलम, नारकीय जीवन जी रहे छात्र

  • 4 years ago
एक और तो सरकार शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र के सहरिया मालूम वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उनको शिक्षित बनाने के भरसक प्रयास करने में लगी हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सहरिया छात्रों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं। वहीं सरकार के नुमाइंदों की लापरवाही के चलते सहरिया आश्रम छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र शोषण के शिकार हो रहे हैं, आपको बता दें कि सहरिया परियोजना विभाग द्वारा संचालित बालक आवासीय छात्रावास में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है, इसके चलते छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को देने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शाहबाद उपखंड मुख्यालय पर परियोजना विभाग द्वारा सहरीया आश्रम छात्रावास संचालित हो रहा है, उसमें कई अवय्वस्थाओं का आलम बना हुआ है​। छात्रावास के कमरों में गेट नहीं है, छात्रों को पर्दा लगा कर के सर्दी के मौसम में हवा से बचाव करना पड़ता है। शौचालयों की हालात दयनीय बनी हुई है। खिड़कियां बदहाल हैं, कमरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन इनकी समस्या को सुनने के लिए कोई जिम्मेदार का ध्यान नहीं है।

Recommended