Delhi Election 2020: PM Modi ने बताया, देश में क्या-क्या हुआ पहली बार ? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Delhi assembly election 2020: Addressing his first election rally after the announcement of elections in Delhi, PM Narendra Modi, said about his government achievements. PM Modi said that for the first time, 3.5 lakh suspected companies of black money fraud have been locked up. For the first time, income tax on Rs 5 lakh was zero. For the first time, the poor people of the general class got the right to reservation. For the first time, the country has got freedom from the red light. For the first time, farmers, laborers and small traders have got pension facilities.

पीएम मोदी सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पहली बार प्रचार में उतरे। कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने कैसे-कैसे देश को उलझाकर रखा था। पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार, काले धन की हेरा-फेरी करने वाली साढ़े 3 लाख संदिग्ध कंपनियों को ताला लगा है। पहली बार 5 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स ज़ीरो हुआ। पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का अधिकार मिला। पहली बार लाल बत्ती के रौब से देश को मुक्ति मिली है। पहली बार, किसानों, मज़दूरों और छोटे व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिली है।

#Delhielection2020 #PMModirally #Arvindkejriwal
Recommended