Budget 2020, Bengal FM Amit Mitra बोले- देश की Economy Ventilator पर चली गई। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented her second budget on Saturday. While the BJP is describing the budget as revolutionary, the opposition is criticizing on the other hand. Finance Minister of West Bengal Amit Mitra said that the budget was anti-people and that the economy of the country was already in ICU after the budget went on ventilator. He is also having trouble breathing. Mitra also strongly criticized the budget allocation cuts on health and education.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना दूसरा बजट पेश किया। बीजेपी जहां बजट को क्रांतिकारी बता रही है तो दूसरी ओर विपक्ष आलोचना कर रहा है.पश्चिम बंगाल के वित्‍त मंत्री अमित मित्रा ने बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था पहले ही आईसीयू में थी बजट के बाद वह वेंटिलेटर पर चली गई। उसे सांस लेने में भी दिक्‍कत हो रही है।' मित्रा ने स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा पर बजट आवंटन में कटौती करने की भी कड़ी आलोचना की।

#Budget2020 #AmitMitra #NirmalaSitharaman

Recommended