इंदौर में शुरू हुआ दूसरा संजीवनी केंद्र, लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

  • 4 years ago
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और हैदराबाद के बस्ती क्लीनिक की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे है, ताकि एक निश्चित आबादी क्षेत्र को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। प्रदेश के मेडिकल हब कहलाने वाले इंदौर शहर में बीती 7 दिसंबर को सीएम कमलनाथ द्वारा निपानिया क्षेत्र में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र की सौगात देने के बाद अब इंदौर को दूसरे संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है। मंत्री तुलसी सिलावट ने स्कीम नंबर 74 में इंदौर में दूसरे संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संजीवनी केंद्र खुलने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में आसानी होगी। प्रदेश में 88 संजीवनी केंद्र खोले जाना है, जिनमें से 29 संजीवनी केंद्र इंदौर में खोले जाएंगे। वही स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, लैब असिस्टेंट, एएनएम और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी को चुनौती के रूप में लिया जा रहा है और इस कमी को पूरा करने की कवायद भी कमलनाथ सरकार कर रही है। फिलहाल जो सुविधाएं उपलब्ध है, उनके जरिए ही बेहतर परिणाम देने के प्रयास में कांग्रेस सरकार जुटी है।

Recommended