General Budget 2020: वित मंत्री Nirmala Sitharaman से ये हैं व्यापारियों को उम्मीदें| Oneindia Hindi

  • 4 years ago
As the Modi Government is set to present the Budget 2020 and the Indian GDP is at 6-year low sinking due to an economic slowdown, we go on ground to find out what the trader community wants. Trader community is really worried about the dampened sales and wants the government to revisit the GST tax slabs

आम बजट 2020 से व्यापारियों को को उम्मीद है कि सरकार व्यार जगत को राहत देगी। मंदी से परेशान व्यापारी सरकार से आयकर की सीमा भी छूट की मांग कर रहे हैं। इसके अवाला पंजीकृत व्यापारियों को आसानी से मुद्रा लोन हासिल हो और छोटे कस्बों में भी राष्ट्रीयकृत बैंक खोले जाएं। केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए जो पांच लाख तक छूट है, उसको 7.50 लाख तक की जाए। जीएसटी का सरलीकरण किया जाए।

#Budget2020 #Budget #Unionbudget2020

Recommended