Nirbhaya Case: Mukesh की याचिका खारिज होने पर Nirbhaya के माता-पिता ने क्या कहा |Oneindia Hindi
  • 4 years ago
Nirbhaya parents mother welcomed Supreme Court decision of dismissing 2012 Nirbhaya case convict Mukesh Kumar Singh petition to challenge against President’s decision for dismissing mercy petition. Speaking on it, Nirbhaya’s mother, Asha Devi said, I am following this case for last 7 years and I saw what happened to my daughter.

निर्भया मामले के दोषी मुकेश सिंह की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मुकेश सिंह ने अपनी दया याचिका खारिज करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बुधवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई सबूत नहीं है कि प्रासंगिक दस्तावेज राष्ट्रपति के सामने नहीं रखे गए थे। मुकेश की वकील अंजना प्रकाश ने कहा था कि राष्ट्रपति के सामने कई दस्तावेज नहीं रखे गए थे, इसलिए दया याचिका खारिज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को विचार करना चाहिए। मुकेश ने ये भी कहा था कि उसका जेल में यौन उत्पीड़न हुआ था और उसके भाई राम सिंह की हत्या की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया के माता-पिता ने खुशी जताई है।

#NirbhayaCase #SupremeCourt #MukeshKumarSingh
Recommended