Basant Panchami 2020 : सरस्वती पूजा 2020 में भूलकर भी ना करें ये काम | Boldsky
  • 4 years ago
Basant Panchami day is dedicated to Mother Saraswati, the goddess of knowledge. On this day, there is a law to worship Mother Saraswati. Saraswati Maa is called the goddess of knowledge, art and music. It is believed that worshiping Goddess Saraswati on Basant Panchami increases intelligence and knowledge. Bathing on Basant Panchami day is also considered to be of special importance. This time, the festival of Basant Panchami is being celebrated on 30 January.From this day, spring also starts. Special worship of Maa Saraswati is done on Basant Panchami. Today, some tasks are considered taboo. Therefore, do not forget about some things on this day.

बसंत पंचमी का दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है. सरस्वती मां को ज्ञान, कला और संगीत की देवी कहा जाता है. मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान बढ़ता है. बसंत पंचमी दिन स्नान का भी खास महत्व माना जाता है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 30 जनवरी को मनाया जा रहा है.इसी दिन से बसंत ऋतु की भी शुरुआत हो जाती है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. आज के दिन कुछ कार्यों को वर्जित माना जाता है. इसलिए इस दिन कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

#Basantpanchami #Saraswatipuja #Workdontdo
Recommended