गंदगी फैलाई तो 10 लोगों को दिया गया ‘शर्म प्रमाण पत्र', गोण्डा में अस्पताल की अनूठी पहल, VIDEO

  • 4 years ago
gonda hospital CMS given 'sharm praman patra' for Spreading dirt


गोण्डा. यूपी के गोण्डा जिले में जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. ए.पी. मिश्र द्वारा अस्पताल को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए एक ऐसी पहल शुरू की गई है, जिसकी दूर—दूर तक चर्चा हो रही है। यहां हॉस्पिटल परिसर में गंदगी फैलाने पर 10 लोगों को पकड़ा गया। फिर, उन्हें सबके सामने शर्म-प्रमाण पत्र सौंपा गया, ताकि वे अपने किए पर शर्मिंदगी महसूस करें। इतना नहीं नहीं, सीएमएस द्वारा उन पर 200 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया गया। जुर्माने की रसीद भी अदा की गई।

Recommended