India vs New Zealand: Ravi Shastri says Rishabh Pant is not a natural Wicket Keeper | Oneindia Hindi
  • 4 years ago
India vs New Zealand: Ravi Shastri says Rishabh Pant is not a natural Wicket Keeper. India head coach Ravi Shastri has said Rishabh Pant needs to manage his game properly when it comes to shot-making and wicketkeeping skills.Ravi Shastri said Rishabh Pant is not a natural wicketkeeper and he needs to work hard this part of his game. Rishabh Pant has been warming the benches in the recent past. Despite getting selected for the limited-overs series in New Zealand as wicketkeeper, he has not been able to break into the playing XI as KL Rahul has been doing the gloveman duties.

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पहले और दूसरे मैच में अनफिट होने के चलते विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिला.उनकी जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा केएल राहुल ने संभाला. उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और कुछ बेहतरीन कैच और स्टम्प किए..इसके बाद केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में ये जिम्मेदारी मिली और ऋषभ पंत को फिट होने के बावजूद टीम में नहीं खिलाया गया..इस पूरे मुद्दे पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपनी बात रखी है..रवि शास्त्री बोले कि- ऋषभ पंत की हालिया परफॉर्मेंस पर उन्हें फैन्स से काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा है..

#RaviShastri #RishabhPant #INDvsNZ #KLRahul
Recommended