LIC पर NPA का कहर, 5 साल में 30 हज़ार करोड़ के पार Bad Loans | Oneindia Hindi
  • 4 years ago
LIC NPAs double to Rs 30,000 crore in 5 years. The big defaulters are the same as for banks. Rahul Gandhi attack on Modi Govt and says Government risking their future by damaging LIC and destroying the trust the public has in it.

सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC पर लोग कितना भरोसा करते हैं ये कहने की ज़रूरत नहीं। सच्चाई ये है कि LIC पूरे देश में एक तरह से लोगों के भरोसे का प्रतीक माना जाता है। देश के करोड़ों निवेशकों ने आंख मूंदकर अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा LIC की योजनाओं में लगाया है। लेकिन आर्थिक मोर्चे पर हाल की कई घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं कि LIC के पास मौजूद कैश के बड़े भंडार पर जोखिम बढ़ रहा है। 30 सितंबर, 2019 तक LIC का Non-performing asset यानी NPA बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
Recommended