Arvind Kejriwal। Delhi Election 2020। Top Headlines 22 January | CAA। Supreme Court। Oneindia Hindi
  • 4 years ago
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal filed his nomination on Tuesday after waiting for more than six hours.On the last day of filing of nomination, nearly 200 candidates, including Arvind Kejriwal, filed their papers. The Aam Aadmi Party (AAP) held the BJP responsible for the delay, a charge dismissed as “drama” by the saffron party. The Supreme Court is scheduled to hear on today a batch of pleas seeking to examine the constitutional validity of the Citizenship (Amendment) Act (CAA).


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी उफान पर है। मंगलवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल समेत करीब 200 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। सीएम केजरीवाल को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए 6 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नामांकन में जानबूझकर देरी की जा रही है''बीजेपी ने केजरीवाल से पहले आज 45 उम्मीदवार पर्चे भरने के लिए लाइन में लगा दिए हैं. ताकि केजरीवाल को पर्चा भरने से रोका जा सके.'' नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज 144 याचिकाओं पर सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अब्दुल नजीर, जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

#TopNews #Headlines #LatestNews #Arvind Kejriwal #DelhiAssemblyElection
Recommended