Virender Sehwag reveals difference between MS Dhoni and Virat Kohli’s management | Oneindia Hindi
  • 4 years ago
Virender Sehwag reveals difference between MS Dhoni and Virat Kohli’s management. Former opener Virender Sehwag feels the Indian team management may not persist with KL Rahul at number five in T20s if he fails a few times, unlike Mahendra Singh Dhoni's era when everyone got adequate chances. If KL Rahul fails four times batting at No.5, the current Indian team management will look to change his slot. However the same wasn't the case with Dhoni, who knew how important it is to back players at such positions, having himself gone through the hard grind Sehwag told 'Cricbuzz'. Sehwag, who doesn't mince words, said that there was greater clarity about team selection when Dhoni was the captain

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि अगर लोकेश राहुल टी-20 में पांचवें नंबर पर कुछ दफा विफल हो जाते हैं तो भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें इस स्थान पर बरकरार नहीं रखेगा... उन्होंने कहा महेंद्र सिंह धोनी के युग में ऐसा नहीं होता था..उस समय हर किसी को पर्याप्त मौके दिए जाते थे...केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों वनडे मैचों में बल्ले का कमाल दिखाया और विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन किया...राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में राहुल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था...पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा- अगर लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चार बार फेल रहते है तो मौजूदा भारतीय टीम प्रबंधन उनका स्थान बदलने की कोशिश करेगा...

#VirenderSehwag #ViratKohli #MSDhoni #KLRahul
Recommended