BJP में कैसे President साबित होंगे JP Nadda, Party में ऐसा रहा Presidents का इतिहास | Oneindia Hindi

  • 4 years ago
JP Nadda has been elected the 11th National President of the country's largest political party Bharatiya Janata Party. JP Nadda, trusted by Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah, is considered an expert in election management strategy. Nadda, who has been working as the executive president for the last eight months, has carried out many responsibilities within the party. But still a question will arise in everyone's mind that how Nadda will prove to be the president in BJP.

जेपी नड्डा देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भरोसेमंद जेपी नड्डा चुनाव प्रबंधन की रणनीति में माहिर माने जाते हैं. पिछले करीब आठ महीनों से कार्यकारी अध्यक्ष का काम-काज संभाल रहे नड्डा ने पार्टी के अंदर कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. लेकिन फिर भी एक सवाल सबके मन में उठ रहा होगा कि नड्डा बीजेपी में कैसे अध्यक्ष साबित होंगे.

#BJP #JPNadda #BJPPresident

Recommended