फिट इंडिया के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन, एसडीएम ने भी चलाई साइकल

  • 4 years ago
नेहरू युवा केंद्र द्वारा फिट इण्डिया के तहत कई आयोजन किये जा रहे है। इसी के तहत शनिवार को इंदौर में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ हुई इस साइक्लोथॉन को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिट इण्डिया के तहत कराए गए इस आयोजन में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। दरअसल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और फिट इण्डिया का सन्देश हर युवा को देने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रदेश के सभी शहरों में आयोजन किये जा रहे हैं। नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ हुई इस साइक्लोथॉन में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं को प्रेरणा देने के उद्देश्य से एसडीएम ने खुद भी सायकल चलाई।

Recommended