बढ़ सकता है इंदौर का मान, इस अस्पताल को मिल सकते है दो तमगे

  • 4 years ago
अस्पतालों को दिए जाने वाले राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस प्रमाणीकरण में इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल का नाम शुमार हो सकता हैं। इसके लिए अस्पताल ने सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। प्रमाणीकरण के पहले अस्पताल में प्रति सप्ताह सभी मानकों की समीक्षा की जा रही है। अस्पताल को जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाला कायाकल्प अवार्ड भी मिलने की उम्मीद हैं। दरअसल निजी अस्पतालों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में जो चिकित्सा सुविधाएं और व्यवस्थाएं होती है, उसकी हर वर्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समीक्षा की जाती है। समीक्षा के आधार पर मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इस प्रमाण पत्र के लिए इस बार इंदौर जिले का सरकारी अस्पताल पीसी सेठी भी कतार में हैं। अस्पताल में पिछले कुछ माह में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमे निजी अस्पतालों की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इतना ही नहीं साफ़ सफाई और जांच की सुविधाओं में भी काफी इजाफा हुआ है।

Recommended