Chhapaak VS Tanhaji Box Office Collection || Ajay Devgn, Deepika Padukone

  • 4 years ago
Chhapaak Official Trailer || Deepika Padukone || 10 January 2020 || CHHAPAAK

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है।
फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों में क्रेज था, तरण आदर्श ने यह जानकारी दी है कि इस फिल्म ने पहले दिन 4.77 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस हिसाब से 'छपाक' ने बेहतरीन शुरुआत की है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शविवार और रविवार को यह फिल्म और भी शादार कमाई करेगी।इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और वो उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

#Chhapaak is ordinary on Day 1... Collects well at select high-end multiplexes... Biz at Tier-2 and 3 cities and also mass circuits is way below the mark... Growth on Day 2 and 3 crucial for a respectable weekend total... Fri ₹ 4.77 cr. #India biz.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक' (Chhapaak) का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जाता है. 'छपाक (Chhapaak)' का कहानी मालती यानी दीपिका पादुकोण की है।
जो एसिड अटैक सरवाइवर है और इस घटना के बावजूद अपनी जिंदगी की जंग को पूरी ताकत और हिम्मत के साथ लड़ रही है, मालती की इस जंग में उसके साथी हैं अमोल (विक्रांत मैसे) और उनकी वकील (मधुरजीत सर्गी), इस तरह फिल्म की कहानी कहीं भी अत्यधिक नाटकीय नहीं होती और मालती के संघर्ष और इच्छाशक्ति की ओर इशारा करती है. इस तरह मेघना गुलजार ने पूरी कहानी को कहीं भी उपदेशात्मक नहीं होने दिया है।
यही बात 'छपाक' की खासियत भी बनकर उभरती है।

#Chhapaak #chhapaakofficialtrailer #Deepikapaukone

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Disclaimer:-
This Channal does not promote or encourage any illegal activities, all contents provided by this channal is meant for educational purpose only.

Video is educational purposes only.
Copyright Disclaimer Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is made for " fair use" for purpose such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Recommended