' सलोनी गौर' से जब बन गई 'नज़मा अप्पी' तो फिर क्या हुआ कि हो गई फै...

  • 4 years ago
इंस्टाग्राम और ट्विटर पर नजमा अप्पी की अच्छी फैन फॉलोविंग है जो उनके वीडियोज का इंतजार करती है. हमें भी व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया हुआ वीडियो मिला तो देखकर हंसी आई. सोचा गया कि नजमा अप्पी के बारे में सभी को बताया जाए. उनसे संपर्क किया गया तो पता चला कि नजमा अप्पी का असली नाम सलोनी गौर है और आगे की जानकारी उनके वीडियोज की तरह ही मजेदार है.‘अस्सलाम वाले कुम इंस्टाग्राम के बंदों’

इतना बोलकर ‘नजमा अप्पी’ स्टार्ट हो जाती हैं और फिर तभी सांस लेती हैं जब उनकी बात पूरी हो जाती है. तब तक वीडियो देख रहे दर्शक की हिम्मत नहीं कि आंख-कान हिला ले. अप्पी इतनी अपनाइयत से शिकायत करती हैं कि देखने वालों को लगता है ‘यार ये तो हमारे दिमाग में भी आया था.’ नजमा अप्पी देश में चल रहे हर जरूरी मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं. देखें उन्होंने जेएनयू पर चल रहे बवाल पर क्या कहा.

Recommended