DSP Devendra Singh पर गरमाई सियासत, Congress ने किया सवाल तो BJP ने किया पलटवार |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Politics in the country has become heated due to the terrorist connection of DSP Devendra Singh, who was arrested from Kulgam in Jammu and Kashmir. Before the Congress, the central government was targeted on the pretext of Devendra Singh and questions were raised on security. Now the Bharatiya Janata Party has retaliated and said that the Congress party wants to declare Hindus as terrorists.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह के आतंकी कनेक्शन पर देश में राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस की तरफ से पहले देवेंद्र सिंह के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए. अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी हिंदुओं को आतंकी घोषित करना चाहती है.

#DavinderSingh #BJPVsCongress #oneindiahindi

Recommended