जिला कोर्ट में संक्रांति की धूम, वकीलों ने बांटे मिठाईयां

  • 4 years ago
वैसे तो इस बार तिथि अनुसार मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन तारीख के अनुसार मकर संक्रांति मनाने वाले आज ही इस त्यौहार को मना रहे है। शास्त्रों में मकर संक्रांति के त्यौहार को स्नान, दान और ध्यान का त्योहार बताया गया है। इस दिन सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। संक्रांति पर गुड़ तिल से बनी चीज़ें जैसे तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। इंदौर के जिला न्यायालय में भी मकर सक्रांति का पर्व आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला कोर्ट में वकीलों ने तिल लड्डू बांटकर त्यौहार की खुशियां मनाई। वकीलों का कहना है कि जब पूरा देश मकर संक्रांति की खुशियां मना रहा है, तो ऐसे में वकील पीछे नहीं रहना चाहते। यही वजह है कि जिला न्यायालय परिसर में त्यौहार मिलकर मनाया गया।

Recommended