दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर बोले बाबा रामदेव
  • 4 years ago
इंदौर. रुचि सोया ग्रुप के पतंजलि द्वारा 5000 करोड़ में अधिग्रहण किए जाने के बाद इंदौर आए बाबा रामदेव ने विनायक दामोदर सावरकर के बारे में कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी थे, किसी की एक-दो भूलों के चलते चरित्र पर लांछन नहीं लगाना चाहिए। भूल कौन नहीं करता है, क्या नेहरू-गांधी ने भूल नहीं की। यह ओछी राजनीति नहीं होना चाहिए। वहीं सीएम कमलनाथ को दूरदर्शी बताते हुए रामदेव बोले कि जितना प्रेम, मित्रता शिवराज सिंह चौहान से है, उतनी कमलनाथ से भी है। उनकी व दूसरे कुछ राजनेताओं की सोच में जमीन-आसमान का अंतर है। दीपिका पादुकोण के बारे में उन्होंने कहा कि वह अच्छी कलाकार है, लेकिन राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक समझ के लिए और पढ़ना पडेगा। 
Recommended