माफिया को माफी नहीं, नई सूची चिन्हित, मंथन के बाद होगी कार्रवाई : कलेक्टर

  • 4 years ago
प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। चाहे भूमाफिया हो,रेत माफिया हो,शराब माफिया या शिक्षा माफिया,सबके खिलाफ कड़ी कारवाई के निर्देश सीएम कमलनाथ दे चुके है। इसी कड़ी में इंदौर में माफियाओं की नई सूचियों को चिन्हित किया गया है, जिस पर फ़िलहाल मंथन का दौर जारी है। इस मामले में कलेक्टर लोकेश जाटव ने साफ कर दिया है कि माफियाओं को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए ही प्रशासन कवायद में जुटा है। कलेक्टर लोकेश जाटव ने साफ कर दिया है कि जब तक माफियाओं को पूरी तरह से नेस्तनाबूद नहीं कर दिया जाता, तब तक प्रशासन की कार्रवाई नहीं रुकेगी। प्रशासन का मानना है कि एक बार माफियाओं की आर्थिक स्थिति टूटने के बाद माफिया राज पूरी तरह खत्म हो जाएगा। गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ के निर्देश पर हो रही माफिया विरोधी कारवाई का सकारात्मक असर नजर भी आने लगा है और लोग माफिया से डरना छोड़कर अपने अधिकार के लिए प्रशासन की मदद लेने पहुंच रहे है।

Recommended