Akif Javed, New Pace Sensation of Pakistan Team wants to be like Shoaib Akhtar | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Akif Javed is one of the best upcoming pace sensation of Pakistan cricket team. Akif Javed will be playing in Under-19 World cup for Pakistan team in South Africa. Akif Javed is huge fan of Mohammed Amir and Shoaib Akhtar. “I want to become the fastest bowler like Shoaib Akhtar. My fastest delivery is 145 but my aim is to bowl the fastest bowl in the history of cricket,” Akif revealed as quoted by arysports.tv.

अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की फ़ौज है. इसमें से एक नाम आकिफ जावेद का भी है. आकिफ जावेद अपने पिता जी के साथ दुकान पर हाथ बंटाते थे. जिंदगी अब तक अभाव में गुजरी है. बावजू इसके मेहनत के दम पर इस खिलाड़ी ने दुकान से नेशनल टीम तक का सफर तय किया है. अंडर-19 विश्वकप में आकिफ जावेद पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं. और पेस अटैक की जिम्मेदारी काफी हद तक उनपर रहेगी. हाल ही में पीसीबी द्वारा जारी किये गए एक वीडियो में आकिफ जावेद ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. जावेद ने कहा है कि वो शोएब अख्तर की तरह तेज गेंदबाजी करना चाहते हैं.

#ShoaibAkhtar #AkifJaved #Pakistan
Recommended