13 जनवरी को पेश नहीं हुआ जीतू सोनी तो कुर्क होंगी संपत्ति

  • 4 years ago
सवा लाख के फरार इनामी, गैंगरेप और मानव तस्करी मामलों के आरोपी जीतू सोनी के पास अपनी सम्पत्तियों को बचाने के लिए अब 3 दिन और बचे है। दरअसल आरोपी जीतू सोनी के कोर्ट या पुलिस थाने में पेश होने की मियाद 13 जनवरी को खत्म हो रही है। यदि 13 जनवरी को शाम 5 बजे से पहले तक वह पेश नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियों की कुर्की शुरू हो जाएगी। इंदौर शहर की डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि जीतू के खिलाफ वैसे तो कई मामले दर्ज है लेकिन उसके खिलाफ आईटी एक्ट के मामले में उसे पेश होने के निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुर्की के लिए जीतू की 9 प्रॉपर्टी को चिह्नित भी कर लिया है। पुलिस ने सोनी की होटल बेस्ट वेस्टर्न पर भी तलाशी ली। इस दौरान जीतू का बेटा अमित भी पुलिस के साथ था। पुलिस ने यहां से मोबाइल, बिल और सीलें बरामद की है। पुलिस ने अमित को होटल लेजाकर करीब 2 घंटे तलाशी ली और अमित के केबिन से आईफोन, बिल और सीलें बरामद की है। वहीं कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जिग्नेश के पास हैं जो फरार है। बेहरहाल पुलिस को जीतू औऱ जिग्नेश दोनों की तलाश है।

Recommended