Lunar eclipse 2020: आधी रात को इस एक राशि पर सबसे ज्यादा असर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Today is the first lunar eclipse of the year 2020. Eclipse is considered very important in Hinduism. Today's lunar eclipse will begin at 10.37 am according to Indian time and will continue till 3.45 am on the next date i.e. 11 January. The lunar eclipse this time will be a lunar eclipse. The lunar eclipse practiced in the scriptures is not considered as an eclipse. Therefore, today, festivals and festivals of full moon date can be celebrated. According to religious beliefs, good or bad effects of eclipse affect every person. The lunar eclipse of this time is going to affect one zodiac most.

आज साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. हिंदू धर्म में ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात को 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और अगली तारीख यानी 11 जनवरी को तड़के पौने तीन बजे तक चलेगा. इस बार का चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. शास्त्रों में उपच्छाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण के रुप में नहीं माना जाता है. इसलिए आज पूर्णिमा तिथि के पर्व और त्योहार मनाए जा सकेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का अच्छा या बुरा असर हर व्यक्ति पर पड़ता है. इस बार का चंद्र ग्रहण एक राशि को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला है.

#LunarEclipse #LunarEclipse2020 #ChandraGrahan2020

Recommended