Manali का हिडिंबा मंदिर बना Tourist के लिए पसंदीदा Place | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After the fresh snowfall, the Hidimba Devi temple in Manali has become a favorite destination for tourists. People were seen enjoying the chilly weather with ski gear around the temple. Taking a selfie with the family has become a trend here while children are more interested in playing with snow. Explain that there is a temple of Hidimba Devi in ​​Manali, Himachal Pradesh. Its history is associated with the Pandavas. It is believed that after losing everything in gambling, Dhritarashtra and Duryodhana sent the Pandavas to Varanavat.

ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थल मनाली स्थित हिडिंबा देवी मंदिर टूरिस्टों के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है। लोग मंदिर के चारों ओर स्की गियर के साथ सर्द मौसम का आनंद लेते दिखार्इ दिए। परिवार के साथ सेल्फी लेना यहां ट्रेंड बन गया है जबकि बच्चे बर्फ से खेलने में ज्यादा रुचि लेते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित हिडिंबा देवी का मंदिर है। इसका इतिहास पांडवों से जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि जुए में सब कुछ हारने पर धृतराष्ट्र व दुर्योधन ने पांडवों को वारणावत में भेज दिया था।

#Manali #Snowfall #Tourist

Recommended