Pregnancy में हो जाएं Cold Cough तो आजमाएं ये BEST Home Remedies | WINTER PREGNANCY | Boldsky
  • 4 years ago
It is common to have a cold-cough in cold weather. But due to the weakening of the immunity system in pregnancy, the risk of viral infection is high. Therefore, such women need to take special care of themselves. In case of colds and colds, no pregnant woman should take medicine without doctor's advice. But rescue should be done through these home remedies. So let us know what are the home remedies through which cough and cold can be avoided.

ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी होना आम बात है। लेकिन गर्भावस्था में इम्यूनिटी सिस्टम के कमजोर होने की वजह से वायरल इंफेक्शन होने का खतरा ज्‍यादा रहता है। इसलिए ऐसी महिलाओं को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। सर्दी-जुकाम होने पर किसी भी गर्भवती महिला को बिना डॉक्टर की सलाह के दवा नहीं लेनी चाहिए। लेकिन इन घरेलू नुस्खों के जरिए बचाव जरूर कर लेना चाहिए। तो चलिए जानें वौ कौन से घरेलू नुस्खें हैं जिनके जरिए खांसी और सर्दी से बचा जा सकता है ।

#PregnancyColdCough #PregnancyHealth #PregnancyHomeRemedy
Recommended